मंत्रियों की लिस्ट लेकर शिवराज सिंह दिल्ली रवाना

भोपाल। मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चल रही तमाम कवायदों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार रात दिल्ली रवाना हो गए। वे मंगलवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं से विचार-विमर्श के बाद मंत्रिमंडल के सदस्यों के नामों को अंतिम रूप देंगे। इस बीच सबकी नजरें इस बात पर टिकी हुई है कि क्या शिवराज भोपाल से किसी नए चेहरे को मंत्रिमंडल में स्थान देंगे?

भाजपाई हलकों में चर्चा है कि इस बार भोपाल से तीन मंत्री बनाए जा सकते हैं। बाबूलाल गौर और उमाशंकर गुप्ता पूर्व में मंत्री रह चुके हैं। नए चेहरे के रूप में विश्वास सारंग को शामिल करने के लिए उनके पिता कैलाश सारंग पूरी ताकत लगा रहे हैं। इसके लिए पिछली बार ग्वालियर जिले से शामिल किए गए तीन मंत्रियों का उदाहरण दिया जा रहा है। विश्वास को मंत्री बनाने के लिए पिछली बार भी श्री सारंग ने पुरजोर कोशिश की थी लेकिन पहली बार विधायक बनने के कारण विश्वास को स्थान नहीं मिल सका था। इस बार परिस्थिति अलग है। जिले के छह में से तीन विधायक पहली बार चुनाव जीते हैं। गौर और गुप्ता वरिष्ठ होने के कारण फिर दावेदार हैं। विश्वास लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। यह भी तर्क दिया जा रहा है कि जब जिले में चार विधानसभा सीटें थीं, तब यहां से दो विधायकों को मंत्री बनाया जाता रहा है। अब जिले में सात विधानसभा सीटें हैं, लिहाजा तीन मंत्री बनाए जा सकते हैं।

लगभग इसी तरह की स्थिति पड़ोसी जिले रायसेन में भी बन रही हैं। जिले की चार में से तीन सीटों पर जीते विधायक अब मंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं। इनमें डॉ. गौरीशंकर शेजवार और रामपाल सिंह पूर्व में मंत्री रह चुके हैं। भोजपुर से दूसरी बार चुनाव जीते सुरेंद्र पटवा भी मंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा अपने भतीजे सुरेंद्र पटवा को यह कहकर आगे कर रहे हैं कि सुरेंद्र ने इस बार कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेश पचौरी को हराया है। इसलिए मंत्री के लिए उनका हक जरूर बनता है। इस स्थिति से निपटने के लिए पार्टी कोई फार्मूला या गाइड लाइन बना सकती है, ताकि संतुलन बनाया जा सके और असंतुष्टों को भी चुप कराया जा सके। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पिछली बार 143 सीटें मिली थीं लेकिन इस बार 165 विधायक जीते हैं, इसलिए जातीय समीकरण, जिलों को प्रतिनिधित्व, गुटीय संतुलन आदि के मद्देनजर गाइड लाइन बनाई जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!