भोपाल। अप्राकृतिक कृत्य और यौन शोषण के मामले में आरोपी शेर सिंह चौहान और सुरेश सिंह ने सोमवार दोपहर को अदालत पहुंचकर सरेंडर कर दिया। इस मामले में हबीबगंज पुलिस ने पांच महीने पहले पूर्व वित्तमंत्री राघवजी को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी राघवजी के निजी कर्मचारी होने के साथ आपस में रिश्तेदार भी हैं।
सूत्रों का कहना है कि पुलिस की रजामंदी के बाद दोनों के अदालत में पेश होने की अटकलें कुछ दिनों से तेज हो गई थीं। सोमवार को दोनों आरोपी सीजेएम पंकज महेश्वरी की अदालत में पेश हुए।
दोनों ने अदालत को बताया कि गत 7 जुलाई को हबीबगंज पुलिस ने राजकुमार दांगी की शिकायत पर राघवजी के अलावा उन्हें भी आईपीसी की धारा 377 और 506 का आरोपी बनाया था। इस मामले में पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इसके बाद अदालत ने दोनों के सरेंडर की सूचना हबीबगंज पुलिस को दी। यहां पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों पर पुलिस ने दो-दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। टीआई जीपी अग्रवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद बयान लिए जाएंगे। यदि जरूरत पड़ी तो मंगलवार को उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी।
हफ्तेभर में पेश कर देंगे चालान
इस मामले में पुलिस ने अब तक चालान पेश नहीं किया था। तर्क था कि फरार चल रहे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही चालान पेश किया जाएगा। अब पुलिस का दावा है कि हफ्तेभर के भीतर इस मामले में चालान पेश कर दिया जाएगा। बीती ९ जुलाई को पुलिस ने राघवजी को कोहेफिजा स्थित एक फ्लैट से ताला तोड़कर गिरफ्तार कर लिया था। 36 दिन जेल में बिताने के बाद राघवजी की जमानत हुई।