शिक्षकों के अवकाश पर लगा प्रशिक्षण का ग्रहण

गैरतगंज। राकेश गौर। सरकारी प्रायमरी एवं मिडिल स्कूलों में काम करने वाले शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश पर प्रशिक्षण का ग्रहण लग गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने एक फरमान जारी कर शिक्षकों को 22 से 26 दिसम्बर के बीच मिल रहे शीतकालीन अवकाश के दौरान शाला प्रबंधन समितियों के प्रशिक्षण को आयोजित करने के निर्देश दिए है। जिससे शिक्षक वर्ग में खासी नाराजगी है।

राज्य शिक्षा केन्द्र म.प्र. ने सरकारी प्रायमरी एवं मिडिल स्कूलों के अंतर्गत गठित शाला प्रबंधन समितियों के सदस्यों के प्रषिक्षण हेतु कार्यक्रम जारी किया है। आदेष के तहत इस प्रषिक्षण कार्यक्रम को विकासखंडों में दिनांक 23 एवं 24 दिसम्बर तथा 26 एवं 27 दिसम्बर को दो चरणों में आयोजित किया जाना है। 

इसी दौरान राज्य शासन द्वारा सरकारी षिक्षकों के लिए दिनांक 22 से 26 दिसम्बर तक शीतकालीन अवकाष घोषित किया गया है। सरकारी स्कूलों में अध्यापन के अलावा अन्य ढेर सारे काम काज के बोझ तले दबे षिक्षक शीतकालीन अवकाष में अपने परिवार के साथ राहत के दिन गुजारने का मन बनाए हुए थे। परन्तु राज्य षिक्षा केन्द्र के तुगलकी फरमान ने षिक्षकों की आषाओं पर तुषारापात करने का काम किया है।

उल्लेखनीय है कि शाला प्रबंधन समिति के प्रषिक्षण में समिति के सदस्यों के अलावा प्रभारी षिक्षक को भी उपरोक्त तारीखों में प्रषिक्षण प्राप्त करना है। कुछ सरकारी षिक्षकों ने अपना नाम न छापे जाने की शर्त पर बताया कि उन्हे विकासखंड कार्यालयों से इस प्रषिक्षण केे आयोजन एवं उसमें अनिवार्य उपस्थिति हेतु निर्देषित किया गया है। षिक्षकों ने शासन के इस आदेष पर अपनी गहरी नाराजगी का इजहार भी किया।

           
       


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!