भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ता की हैट्रिक के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस चुनाव में एक साथ दो सीटों (विदिशा एवं बुदनी) से जीत का परचम फहराने का भी रिकार्ड बनाया है। शिवराज अब इनमें से बुदनी सीट से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं।
14 दिन के भीतर ही उन्हें एक सीट छोड़नी होगी। संभवत: आगामी लोकसभा के साथ ही वहां विधानसभा का उपचुनाव भी करा लिया जाएगा।
बुदनी विधानसभा क्षेत्र शिवराज का परंपरागत निर्वाचन क्षेत्र है, वहां से उन्होंने इस बार 84 हजार 805 मतों के अंतर से रिकार्ड जीत दर्ज की है। इसके विपरीत विदिशा से उनकी जीत का अंतर 16 हजार 966 ही रहा।
भाजपा के टिकट पर इस बार चार सांसद भी विधानसभा चुनाव जीते हैं। इनमें यशोधरा राजे ग्वालियर, भूपेंद्र सिंह सागर, केडी देशमुख बालाघाट एवं राज्यसभा सदस्य माया सिंह शामिल हैं। इन्हें भी 14 दिनों के भीतर इस्तीफा देना होगा।