भोपाल। मध्यप्रदेश का शिक्षा माफिया गिरोह इन दिनों दिल्ली में छिपा हुआ है। इनमें मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, वीएनएस कॉलेज के चेयरमैन सुधीर शर्मा, संजीव सक्सेना और भरत मिश्रा भी शामिल हैं।
सनद रहे कि लक्ष्मीकांत शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होते ही वो सीधे दिल्ली रवाना हो गए थे। बताया जा रहा है कि यहां वो संघ नेताओं के संपर्क में है। इससे पूर्व उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं से संपर्क किया था एवं दिल्ली में शिवराज सिंह चौहान से भी उनकी मुलाकात हो चुकी हैं
सूत्रों का कहना है कि लक्ष्मीकांत शर्मा की गिरफ्तारी उसी समय तय थी परंतु दिल्ली पहुंचकर एक तरफ लक्ष्मीकांत ने संघ नेताओं की मदद हासिल की और दूसरी ओर यह संदेश भी पहुंचाया कि यदि लक्ष्मीकांत शर्मा की गिरफ्तारी हो गई तो वो एसटीएफ के सामने सबकुछ उगल देंगे और यदि ऐसा हो गया तो यह मध्यप्रदेश का एक बड़ा हंगामा होगा।
बस इसी के चलते फिलहाल लक्ष्मीकांत की गिरफ्तारी को टाल दिया गया है, हालांकि औपचारिकता के लिए एसटीएफ यहां वहां हाथ पैर मार रही है। लक्ष्मीकांत को सुरक्षित होते देख सुधीर शर्मा एवं संजीव सक्सेना सहित इस घोटाले से जुड़े ज्यादातर फरार रसूखदार उन्हीं की शरण में पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि लक्ष्मीकांत शर्मा इन दिनों एक संघ नेता के संपर्क में हैं एवं उन्हीं की व्यवस्था पर उपलब्ध आवास में निवास कर रहे हैं।