भोपाल। बीडीए की टाउनशिप ‘घरोंदा’ से 200 ग्राहकों ने बाई बाई बोल दिया है। उन्होंने कोई ना कोई बहाना बनाकर अपना बुकिंग अमाउंट वापस मांग लिया है। यह सिलसिला अभी लगातार जारी है।
सनद रहे कि बीडीए ने 2000 फ्लेट्स की नई टाउनशिप ‘घरोंदा’ लांच की थी जिसमें 1299 फ्लेट्स का ही आवंटन किया जा सका था। शुरूआत में तो इस टाउनशिप के लिए अच्छी भीड़ दिखाई दी परंतु धीरे धीरे लोगों ने गोबैक करना शुरू कर दिया।
बढ़ते बढ़ते यह संख्या 200 पर पहुंच गई। अंतत: बीडीए को भी आवंटन निरस्त करने का निर्णय लेना ही पड़ा।