भोपाल। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पीएमटी गड़बड़ी के मामले में अदालत में पूरक चालान पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। गड़बड़ी के तथ्य इतने अधिक हैं कि उनका चालान करीब छह हजार पेज का बन रहा है। सबूत के तौर पर पंद्रह हजार दस्तावेज भी इसमें अटैच किए जा रहे हैं। यह चालान मंगलवार को पेश किया जाएगा।
लक्ष्मीकांत शर्मा, सुधीर शर्मा की लोकेशन दिल्ली में : संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा एसटीएफ की जद से बाहर हैं। जानकारी के अनुसार लक्ष्मीकांत, सुधीर शर्मा, संजीव सक्सेना तथा भरत मिश्रा की लोकेशन दिल्ली में मिली है।
व्यापमं की परीक्षाओं में गड़बड़ियों के अन्य आरोपी खनन कारोबारी सुधीर शर्मा, कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना, आईजी के भाई भरत मिश्रा तथा लक्ष्मीकांत शर्मा के तत्कालीन ओएसडी ओपी शुक्ला का भी फोर्स को कोई पता नहीं चल पा रहा है। एसटीएफ को आरोपियों के करीबियों से पूछताछ में यह बात पता चली। उनके मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन भी दिल्ली की ही मिली थी। एसटीएफ को अब इन सभी के मोबाइल फोन नॉट रीचेबल मिल रहे हैं। शुक्ला की तलाश में एसटीएफ की एक टीम प्रदेश से बाहर गई है।
कुछ दिन पहले उनकी मोबाइल लोकेशन उतरप्रदेश में मिली थी। एसटीएफ के सूत्र बता रहे हैं कि पीएमटी-2013 में पूरक चालान पेश करने के बाद ही इन आरोपियों की सर्चिग तेज की जाएगी। फिलहाल एसटीएफ की अलग-अलग टीमें रोजाना आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। एसटीएफ के मुताबिक संजीव सक्सेना ने व्यापमं द्वारा आयोजित उप निरीक्षक परीक्षा, सिपाही परीक्षा, दु?ध संघ परीक्षा एवं अन्य परीक्षाओं में पंकज त्रिवेदी और नितिन महिंद्रा से सांठगांठ कर परीक्षार्थियों को पास कराया था। वहीं, लक्ष्मीकांत शर्मा और सुधीर शर्मा संविदा शाला शिक्षक वर्ग 2 तथा 3 में परीक्षार्थियों को पास कराने के आरोपी हैं।
संपति कुर्क करने की तैयारी:
अब एसटीएफ ने इन आरोपियों की प्रॉपर्टी की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। फोर्स ने राजस्व विभाग, रजिस्ट्रार और नगर निगम से इनकी प्रॉपर्टी के रिकॉर्ड मांगे हैं। यह मिलने के बाद भी यदि आरोपी एसटीएफ के सामने पेश नहीं हुए तो यह जानकारी अदालत में दी जाएगी। इसके बाद फोर्स इन आरोपियों को फरार घोषित कर इनकी संपति कुर्क करने की अपील अदालत से करेगी। एसटीएफ के एआईजी आशीष खरे ने इसकी पुष्टि की है।