एक्जिट पोल, सर्वे, मीडिया, सब झूठ बोल रहे हैं, सरकार तो हम ही बनाएंगे: कांग्रेस

भोपाल। काउंटिंग से तीन दिन पहले आए अलग-अलग एक्जिट पोल के बीच प्रदेश कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों और काउंटिक एजेंटों को अपना मनोबल ऊंचा रखने की पे्ररणा देते हुए कहा कि तीसरी बार भाजपा की सरकार बनवाने वाले एक्जिट पोल और भाजपा दोनों झूठे हैं।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आठ दिसंबर को जब नतीजे आने शुरू तब आप लोग नाचेंगे। सरकार कांग्रेस की ही बनने जा रही है, इसलिए अभी हताश-निराश होने की जरूरत नहीं है। बस आप सबको काउंटिक के समय बेहद सतर्क और सावधान रहना होगा। भाजपा जीतने के लिए काउंटिंग में भी कई दांव खेलेगी। बेईमानी की कोख से जन्मीं भाजपा से सतर्क रहे। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को पार्टी नेताओं और विशेषज्ञों ने मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर कांग्रेस उम्मीदवारों और उनके एजेंटों को ट्रेनिंग दी। प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, राष्ट्रीय सचिव संजय निरूपम, वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, सहित कई नेताओं ने टिप्स दिए।

भाजपा डाक मतपत्र में गड़बड़ी करती है : पचौरी
सुरेश पचौरी ने चुनाव आयोग द्वारा मतगणना के संबंध में जारी ताजा परिपत्र जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा डाक मतपत्रों के मामले में गड़बड़ी करती है। 2008 के चुनाव में दमोह और धार कांगे्रस के प्रत्याशी भाजपा की इसी गड़बड़ी के कारण नाम मात्र वोटों से हारे थे। डाक मत पत्रों के संबंध में यह बात ध्यान में रखी जाना चाहिए कि 25 नवम्बर के बाद कोई ऐसा मतपत्र यदि जारी हुआ हो तो वह अवैध है। इसी प्रकार 8 दिसम्बर को सुबह 8 बजे तक प्राप्त डाक मत पत्र ही गणना में शामिल होंगे। कांगे्रस के

प्रयासों से चुनाव आयोग ने अब मतगणना के हर राउण्ड के ब्यौरे की प्रति प्रत्याशी को देने की व्यवस्था कर दी है। अब डाक मतपत्रों की हर टेबिल पर सहायक निर्वाचन अधिकारी रखने की व्यवस्था भी हो गई है। 500 से अधिक ऐसे मत पत्र होने पर अलग टेबिल लगेगी।

भाजपा झूठ के कोख से जन्मीं : संजय निरूपम
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय निरूपम ने कहा कि यदि उम्मीदवार और एजेंट बेखबर रहे तो हमारी कई सीटें प्रभावित हो सकती हैं। कई जगह छोटे अंतर से जीत- हार होगी। चुनाव आयोग के नये परिपत्रों में जो प्रावधान किये गये हैं, उनका पूरा लाभ प्रत्याशियों को उठाना चाहिए। वे जो दिखावटी सर्वे सामने आ रहे हैं, उनमें कोई दम नहीं है। 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव के समय भी ऐसे ही सर्वे ने केंद्र में एनडीए की सरकार बनना बताया था, किंतु दोनों बार केन्द्र में यूपीए की सरकार बनी। ये सारे सर्वे 8 दिसम्बर को झूठे साबित होंगे। चुनाव में कांगे्रस के सभी नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में जो जबर्दस्त मेहनत की है, उसने पार्टी की जीत पक्की कर दी है। प्रदेश में कांगे्रस के पास बड़ी संख्या में चमकदार नेता हैं, लेकिन भाजपा में केवल एक मात्र शिवराज सिंह हैं। पद छिन जाने पर पार्टी में कोई उनको पूछेगा भी नहीं।

अब गड़बड़ी नहीं कर पाएगी भाजपा : भूरिया
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कहा कि फर्जी चुनाव सर्वे कराकर भाजपा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है। भाजपा ने 18 विधान सभा क्षेत्रों एवं 36 मतदान केंद्रों में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की थी, लेकिन कांगे्रसजनों की जागरूकता के कारण सफलता नहीं मिली। मतगणना में भाजपा किसी प्रकार की बेईमानी और गड़बड़ी न कर सके, उसके लिए 8 दिसम्बर को पूरी सावधानी और चौकसी रखना जरूरी है। दो दिन पूर्व दिल्ली में कांगे्रस ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर मतगणना के संबंध में सुझाव दिये थे, वे चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिये हैं। इस संबंध में परिपत्र भी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को जारी हो गए हैं। यह कांगे्रस की बड़ी सफलता है। नये परिपत्रों के बाद भाजपा की गड़बड़ियों पर विराम लग जाएगा।

एक्जिट पोल केवल दवाब बनाने के लिए : अजय सिंह
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि उम्मीदवारों से कहा कि चुनाव मनोविज्ञान से लड़े जाते हैं। वे अपने चुनाव प्रचार में कहते हैं कि वोट चाहे जिसे दो, लेकिन जीतेंगे वे ही। उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल केवल अधिकारियों पर दवाब बनाने के लिए हैं। उनके अंदर मानसिकता पैदा करने की है कि वे अपनी आखिरी वफादारी सरकार के प्रति दिखाएं। उन्होंने कहा कि मैं शुरू से कहता आ रहा हूं कि कांग्रेस 126 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। भाजपा तीन अंकों तक भी नहीं पहुंचेगी। नेता प्रतिपक्ष ने एजेंटों से कहा कि आप से कोई कांग्रेस की सरकार को लेकर शर्त लगाए तो बेझिझक लगा लीजिए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!