पटवा से मिलने पहुंचे शिवराज: सुनाई रिपोर्ट, लिया गुरूज्ञान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के बंगले पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की।

जानकारी के अनुसार, चौहान ने पटवा को भरोसा दिलाया है कि भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है और उसे बहुमत भी मिल रहा है। उन्होंने एक्जिट पोल का हवाला भी दिया है। सूत्रों ने बताया कि चौहान ने उन्हें शुक्रवार को होने जा रही कैबिनेट के संबंध में चर्चा की है। दोनों नेताओं के बीच मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा हुई है।

इधर, गुरुवार सुबह प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन और चुनाव प्रबंधन सेल के प्रमुख अनिल माधव दवे ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री चौहान से मुलाकात की। इस दौरान संघ के राम माधव भी मौजूद थे। इन नेताओं के बीच लंबी चर्चा हुई है।

वहीं, आज प्रदेश कार्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन से पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सुधा मलैया, विधायक कमल पटेल, हरेंद्र सिंह बब्बू, विजय पाल सिंह, मंत्री नागेंद्र सिंह नागौद, रामदयाल अहिरवार सहित अन्य भाजपा नेताओं ने मुलाकात की। बताया जाता है कि इन नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र का फीड बैक दिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!