चुनावी चक्कर में गड़बड़ा रहा है बोर्ड परीक्षाओं का काम, 6 दिन लेट

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में लगभग तीन माह का समय शेष है। ऐसे में परीक्षा केंद्रों की सूची जिलों द्वारा अब तक नहीं भेजी जा सकी हैं, जबकि सूची भेजने के लिए 30 नवंबर तक का समय जिलों को दिया गया था।
अंतिम तिथि को बीते हुए पांच दिन हो चुके हैं, यदि ऐसा हाल रहा, तो परीक्षाओं का काम देरी से शुरू होगा और विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। मंडल ने परीक्षाओं के लिए योजना बनाने की शुरुआत तो कर दी है, लेकिन उस पर अमल नहीं किया जा रहा है। मंडल ने करीब 15 पहले सभी जिलों से परीक्षा केंद्रों की सूची मंगाई थी, जिनमें गलतियां पाए जाने पर कुछ जिलों से दोबारा परीक्षा केंद्रों की सूचियां मांगी गई थी। 

जिलों को सूची भेजे जाने के लिए 30 नवंबर तक का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन सूची अब तक प्राप्त नहीं हो सकी हैं। इनमें कुछ जिले तो ऐसे थे, जिन्होंने सामूहिक नकल प्रकरण के केंद्रों की भी सूची भेज दी थी। वहीं, कुछ जिलों ने ऐसे परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव भेजा था, जहां छात्र कम संख्या में परीक्षा दे सकते थे। 

इस संबंध में कलेक्टर और डीईओ को फिर से निर्देश दिए गए थे कि वह बोर्ड परीक्षाओं के केंद्रों की सूची का काम जल्दी पूरा करें, जिससे देरी न हो। इससे परीक्षाओं की तैयारी पर असर पड़ सकता है और विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!