मध्यप्रदेश में एक नई पार्टी का उदय 'भाजयुपा'

भोपाल। भारतीय जन युग पार्टी’ (भाजयुपा) के नाम से भोपाल में एक नए राजनीतिक दल का गठन हुआ है.

भाजयुपा के गठन की घोषणा करते हुए इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनमोहन सिंह तोमर ने कहा है कि हम देश के आमजन के सामने जो भी वायदे करेंगे, उन्हें पूरा करने की गारंटी भी देंगे.

तोमर ने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित बलभद्र प्रसाद मिश्र के साथ संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘भाजयुपा एक ऐसा पहला राजनीतिक दल है, जिसने जनता के सामने अपना गारंटी घोषणा पत्र रखा है और 2014 के लोकसभा चुनाव में हम पूरी ताकत से मैदान में होंगे.

उन्होंने कहा कि फिलहाल यह पार्टी अपने शैशवकाल में है और पांच प्रदेशों में इसकी ईकाइयां गठित हो चुकी हैं. मध्यप्रदेश में इसके अभी पांच हजार से अधिक सक्रिय सदस्य हैं और सदस्यता अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि पार्टी की वेबसाइट पर सदस्यता फार्म और पार्टी के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध हैं और हम पूरी पारदर्शिता से काम कर रहे हैं.

मिश्र ने कहा कि पार्टी सर्वधर्म सम्भाव, प्रखर राष्ट्रवाद, भय, भूख और भ्रष्टाचार और बेरोजगारी मुक्त भारत तथा रोटी, कपड़ा, मकान, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और हर हाथ को काम के वायदे के साथ चुनावी राजनीति में उतर रही है.

यह पूछने पर कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यह राजनीतिक दल क्यों नहीं बनाया, तोमर ने कहा कि हम निर्वाचन अयोग में पंजीकरण की प्रक्रिया से गुजर रहे थे.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!