कैलाश विजयर्गीय ने दिया दिग्विजय सिंह को भाजपा में आने का न्यौता

भोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को कुशल संगठक बताते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के निवर्तमान उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री की खुलकर तारीफ की। इसके साथ ही कहा कि अगर दिग्विजय को कांग्रेस से निकाल दिया जाता है, तो वह उनसे भाजपा में शामिल होने को कहेंगे।

विजयवर्गीय ने कहा, 'यदि दिग्विजय को कांग्रेस से निष्कासित किया जाता है, तो हम उनसे जरूर कहेंगे कि वह भाजपा में शामिल हो जायें।' वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, 'कांग्रेस ने दिग्विजय का सदुपयोग नहीं किया। अगर वह भाजपा में आते हैं, तो हम उनका सदुपयोग करेंगे।' उन्‍होंने कहा, 'दिग्विजय कुशल संगठक हैं। प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की दुर्दशा इसलिये हुई, क्योंकि कांग्रेस ने दिग्विजय की उपेक्षा की। यदि कांग्रेस उनकी उपेक्षा नहीं करती, तो वह इतनी बुरी तरह विधानसभा चुनाव नहीं हारती।'

बहरहाल, विजयवर्गीय विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार से जुडे़ प्रश्न पर केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री और कांग्रेस की विधानसभा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाने से नहीं चूके। उन्होंने कटाक्ष किया, अगर आप एक लोटे में बाल्टी भर पानी डालेंगे, तो पानी
लोटे से बाहर गिरेगा ही। अगर क्षमताहीन लोगों को जवाबदारी दी जायेगी, तो कांग्रेस चुनाव हारेगी ही।

विजयवर्गीय ने जोर देकर कहा कि प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रचंड बहुमत हासिल करने मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की चुनावी सभाओं भी अहम योगदान है। उन्होंने कहा, 'इन चुनावों के दौरान ग्रामीणों, महिलाओं और किसानों में शिवराज की जबर्दस्त लोकप्रियता रही, जबकि मोदी ने खासकर शहरी क्षेत्रों के युवाओं को भाजपा की ओर आकर्षित किया।'

विजयवर्गीय ने विधानसभा चुनावों से पहले दावा किया था कि इस बार वह नजदीकी महू विधानसभा क्षेत्र से पिछली बार के मुकाबले तीन गुना ज्यादा वोटों से जीतेंगे लेकिन वह इस दावे को हकीकत में नहीं बदल सके। इसका कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'इस बार मैं दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में घूमता रहा और अपनी सीट पर कम ध्यान दे सका।'

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!