भोपाल। विधानसभा चुनाव में जीतकर आए करीब डेढ़ दर्जन युवा विधायक मप्र कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव कराने की नीति को अंजाम देने जुट गए हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पार्टी पर मंडराते अस्तित्व के संकट को टाला जा सके।
इन विधायकों ने प्रदेश प्रभारी मोहनप्रकाश से पिछले दिनों दिल्ली में मिलकर साफ शब्दों में कह दिया है कि पार्टी को यदि लोकसभा चुनाव में वापसी करनी है तो युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए नए लोगों को आगे लाना होगा। और पुराने नेताओं को मार्गदर्शक की भूमिका में रखने की जरूरत है।
युवा विधायकों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के लिए समय मांगा है ताकि अपनी इच्छा उन तक भी पहुंचाकर प्रदेश की राजनीतिक स्थितियों के बारे में बताया जा सके। इन विधायकों में संजय पाठक,उमंग सिंगार, नीलेश अवस्थी, जीतू पटवारी, ओमकार मरकाम, योगेंद्र सिंह बाबा आदि शामिल हैं।