भोपाल। राजधानी के शाहजहानी पार्क में व्यापमं महाघोटाले के खिलाफ दो दिन से आमरण अनशन कर रहे आप कार्यकर्ताओं से मिलने का वक्त उसके बड़े नेता कुमार विश्वास नहीं निकाल पाए।
दरअसल,पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित मुशायरा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विश्वास शनिवार को प्लेन से भोपाल आए थे। उनके भोपाल आने की खबर सुनकर आप के नेता और कार्यकर्ताओं को भरोसा था कि विश्वास मुशायरे की महफिल से थोड़ा वक्त निकालकर उनके अनशन में लोगों का हौसला बढ़ाने जरूर आएंगे,लेकिन अंतत: उन्हें मायूसी हाथ लगी।
लाल परेड मैदान पर कुमार ने अपनी शेर-ओ-शायरी सुनाकर श्रोताओं की तालियां तो बंटोरी,लेकिन संघर्ष कर रही अपनी ही पार्टी के नेताओं का हाथ मजबूत करने नहीं आ सके। इस बारे में जानकारी लेने पर आप के नेताओं ने बताया कि उन्होंने फोन पर विश्वास से अनशन में आने का आग्रह किया था,लेकिन उन्होने वक्त की तंगी बताकर कहा है कि वे पांच जनवरी को उनके पास जरूर आएंगे। आप प्रदेश संयोजक अभय वर्मा और प्रदेश प्रवक्ता और उनकी पूरी टीम सुबह से देर रात तक अनशन स्थल पर जमी हुई है।