भोपाल। छिंदवाड़ा के तामिया मे दो कांग्रेसी नेता विवादो के घेरे में है | तामिया जनपद उपाध्यक्ष मनमोहन साहू तामिया मुख्य मार्ग के किनारे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर व्यापक व्यावसायिक परिसर के अवैध निर्माण को लेकर चर्चा में है, वही छिंदी क्षेत्र के कांग्रेसी नेता और पूर्व जनपद अध्यक्ष मेहतापशाह उइके पर बिजली चोरी में जब्त मोटर जबरन छुडाने का आरोप लगा है
जनपद उपाध्यक्ष ने किया शासकीय भूमि पर कब्जा
तामिया (छिंदवाडा) – तामिया मुख्य मार्ग में अंग्रेजी शराब दुकान के सामने स्थित भूमि पर नर्मदा हार्डवेयर के संचालक तथा जनपद उपाध्यक्ष मनमोहन साहू द्वारा शासकीय भूमि कब्जा कर अवैध रूप से व्यापक स्तर पर दुकान निर्माण किया जा रहा है | कांग्रेसी नेता मनमोहन साहू की कार्यप्रणाली पूर्व में भी विवादित रही है बीते साल रेंत के अवैध भंडारण को लेकर खनिज विभाग ने राजथरी ग्राम एंव तामिया में बिजोरी रोड पर श्री मौर्य के घर के पीछे छापामार कार्यवाही की थी आवेदक श्रीमति राजश्री पति स्व. अम्बिका प्रसाद राय तथा उनके पुत्र देवेंद्र राय निवासी देलाखारी की शिकायत पर तामिया तहसील न्यायालय ने स्थगन दे दिया है| इस पूरे मामले में सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि अतिक्रमित भूमि से लगी निजी स्वामित्व के भूमिस्वामियो ने कब्जा करने से लेकर नीव खोदने और फिर अवैध निर्माण किये जाने मई 2013 से लगातार शिकायत की लेकिन तहसील न्यायालय ने तीन स्थगन आदेश (स्थगनआदेश 01. प्रकरण क्रमांक अ-70 /2012-13 मौजा तामिया ,पृ.क्र./558/प्र.तह./2013 दिनांक 21/05/2013 स्थगनआदेश 02 दिनांक 09/07/2013 स्थगनआदेश 03 .क्र./1325/प्र.तह./2013 दिनांक 10/13/2013 ) जारी कर अपना काम पूरा कर लिया | आवेदक लगातार इस मामले को लेकर न्याय की उमीद में जुटा है राजस्व विभाग की मिलीभगत से सारा खेल जारी है आवेदक देवेंद्र पिता स्व. अम्बिकाप्रसाद राय देलाखारी द्वारा तहसील न्यायालय में दिये गये आवेदन के अनुसार अनावेदक मनमोहन साहू पिता विपतलाल साहू निवासी जामुनढोंगा हाल मुकाम तामिया द्वारा आवेदककी भूमि खसरा नम्बर 228/647/1 रकबा .148 हेक्टे तामिया स्थित भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है
गौरतलब है कि इसी भूमि से आबादी मद की भूमि स्थित है दिनांक10/06/2013 को राजस्व निरिक्षक द्वारा तहसीलदार को दी गई जांच रिपोर्ट अनुसार के अनावेदक मनमोहन साहू ने तामिया ग्राम स्थित भूमि खसरा न. 424 रकबा 0.154 हे. आबादी मद की भूमि पर 60 कडी चौडी एव 62 कडी लम्बाई पर निर्माण कार्य हेतु नीव खोदा है | आवेदक की लगातार शिकायत के बाद भी निमार्ण कार्य प्रगति पर है | मनमोहन साहू द्वारा खुलेआम निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसे पटवारी तहसीलदार की मौन सहमति मानी जा रही है आवेदक ने इस पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर को दी है|
बिजली चोरी के दौरान जब्त मोटर धमकाकर छुडाई
तामिया (छिंदवाडा)। छिंदी क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ,पूर्व जनपद अध्यक्ष मेहताप शाह उइके द्वारा बिजली चोरी पकडने गये निरिक्षण दल द्वारा जब्त मोटर को छिंदी सबस्टेशन के कर्मचारी को धमका कर छुडाने का मामला सामने आया है | छिंदी सबस्टेशन के कनिष्ठ यंत्री राहुल सिंह ने घटना की शिकायत कलेक्टर पुलिस अधीक्षक अधिक्षण अभियंता सहित तामिया थाना प्रभारी को की है | छिंदी सबस्टेशन के कनिष्ठ यंत्री राहुल सिंह ने बताया कि बीते 24 दिसम्बर 13 को निरिक्षण के दौरान निरिक्षक दल द्वारा ग्राम डोंगरा में गेंहू के खेत में नदी से पांच हार्सपावर की मोटर के द्वारा सिंचाइ होते हुये पाई गई |ग्रामीणो के माध्यम से पता चला कि खेत एव मोटर मेहताप शाह उइके की है| निरिक्षक दल द्वारा मेहताप शाह उइके पिता नन्हेवीर उइके निवासी डोंगरा (कठौतिया) के खिलाफ स्थल निरिक्षण रिपोर्ट (पंचनामा) बनाकर धारा 135 के तहत विधुत चोरी का प्रकरण (प्र.क्र.13016/50765) दर्ज कर मोटर की जब्ती कार्यवाही की गई थी | जब्त मोटर छिंदी सबस्टेशन के आपरेटर निरंजन ठाकुर के सुपुर्द की गई थी | श्री सिंह ने आगे बताया कि 24 दिसम्बर की शाम को 6 बजे आपरेटर निरंजन ठाकुर से सुचना मिली कि मेहतापशाह उइके ने बिनाअनुमति सब स्टेशन बोलेरो वाहन से प्रवेश कर डरा धमकाकर बिना अनुमति के जब्त मोटर जबरन छीनकर ले गये | मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड सब स्टेशन छिंदी के कनिष्ठ यंत्री राहुल सिंह ने इस पूरे मामले की शिकायत आला अधिकारियो को की है |