भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याषी एवं गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कल्पना के अनुकूल सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता न्यास द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में बनाई जा रही प्रतिमा ‘स्टेच्यू आॅफ यूनिटी’ के लिए लौह-संग्रहण सहयोग समिति की बैठक 27 दिसंबर को भोपाल एवं इंदौर में आहुत की गयी है।
मध्यप्रदेष के मध्य भारत और मालवाचंल प्रांत की यह बैठक क्रमषः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर भोपाल एवं इंदौर संभागीय कार्यालय जावरा कम्पाउंड में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। भोपाल में आयोजित बैठक में ‘स्टेच्यू आॅफ यूनिटी’ के लिए गठित प्रदेष समिति से पार्टी के प्रदेष महामंत्री विनोद गोटिया, प्रदेष प्रवक्ता विजेन्द्रसिंह सिसोदिया, अजयप्रताप ंिसह, अरविन्द भदौरिया, सत्येन्द्र भूषण, रमाकांत भार्गव, लता वानखेडे, बंषीलाल गुर्जर, इन्द्रषरण सिंह चैहान, योगेष ताम्रकार, रमेष मंदोला, प्रदीप पाण्डेय, अनुराग बंसल सहित भोपाल जिला अध्यक्ष आलोक शर्मा सम्मिलित होंगे।
मध्यभारत के ‘स्टेच्यू आॅफ यूनिटी’ के संयोजक रामेष्वर शर्मा ने बताया कि बैठक में ग्राम, नगर की सहभागिता सुनिष्चित करने के लिए बैठक आयोजित की जा रही है। इसमें प्रदेष स्तर एवं क्षेत्रीय स्तर पर गठित की गयी समितियों को प्रभार सौंपे जायेंगे। बैठक में ‘स्टेच्यू आॅफ यूनिटी’ के लिए मध्य भारत के सदस्य सत्यपाल सिकरवार मुरैना, रावदेषराज सिंह यादव अषोकनगर, राकेष जादौन ग्वालियर, मुकेष टंडन विदिषा, अवधेष नायक दतिया, जितेन्द्र जैन षिवपुरी, कौषलेन्द्र अग्रवाल गुना, अरूणा जोषी होषंगाबाद, दीपक भदौरिया ग्वालियर, मिलन भार्गव भोपाल, संजीव कांकर भिण्ड, कौषल शर्मा ग्वालियर, बृजकिषोर दंडोतिया मुरैना, भारत सिंह राजपूत होषंगाबाद, पंकज जोषी, राजेष दवे, राघवेन्द्र गौतम, अमिताभ श्रीवास्तव भोपाल से और सुषील बरूआ ग्वालियर, रामनरेष रायसेन सम्मिलित होंगे।
मालवांचल प्रांत के ‘स्टेच्यू आॅफ यूनिटी’ के संयोजक राजेन्द्र पांडे ने बैठक के विषयों की जानकारी देते हुए बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में बनाई जा रही प्रतिमा के लिए समिति लोगों को कार्य सौंपे जायेंगे और नगर एवं ग्राम केन्द्रों पर जिम्मेदारी सुनिष्चित की जायेगी। इंदौर संभागीय कार्यालय में आयोजित बैठक में ‘स्टेच्यू आॅफ यूनिटी’ के सदस्य यषपाल सिंह सिसोदिया मंदसौर, भूपेन्द्र आर्य खरगौन, गजेन्द्र पटेल, मुद्रा शास्त्री इंदौर, दिव्या गुप्ता इंदौर, बबीता परमार शाजापुर, गौरव रणदिवे इंदौर, भानू भदौरिया, ईष्वरसिंह पाटीदार, कैलाष सोनी, सोमेष्वर पटेल, राजपाल सिंह सिसोदिया उज्जैन, पृथ्वीराज सिंह देवास, जयप्रकाष पाटीदार धार, राजेन्द्र सिंह लूनेरा रतलाम, संजय जाधव, वरूण आचार्य उज्जैन, षिव मालवीय इंदौर, राजेन्द्र आर्य इंदौर तथा प्रेमाराव पुनिया रतलाम सम्मिलित होंगे।