भोपाल। एक मजदूर की मौत के मामले में बिल्डर्स ने पुलिस से सांठगांठ कर मामले में अपना नाम छिपा लिया था और पुलिस ने एक पेटी कान्ट्रेक्टर के खिलाफ चालान पेश किया, परंतु न्यायालय ने मामले को भांप लिया और बिल्डर्स के खिलाफ भी प्रकरण संज्ञान में ले लिया।
अदालत ने निर्माण कार्य के दौरान हुई दो मजदूरों की मौत के मामले में बिल्डर व ठेकेदार सहित पांच लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। मामला 7 जुलाई 2013 का है। गांधी नगर स्थित एक हाउसिंग प्रोजेक्ट के निर्माण के दौरान दीवार गिरने से वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई थी।
पुलिस ने इस मामले में एक पेटी कांट्रेक्टर के खिलाफ मजिस्ट्रेट संजय सिंह की कोर्ट में चालान पेश किया था। कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए स्वमेव संज्ञान लेते हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट से जुड़े बिल्डर आयुष अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, मनोज जैन, प्रशांत सक्सेना व मुख्य ठेकेदार संजय सिंह के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।