भोपाल। तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्राथमिकता पांच साल में पांच लाख युवाओं को रोजगार दिलाने की होगी। इसके लिए शासकीय रिक्त पदों पर भी सीधी भर्ती की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाएगी।
मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के बाद पहली मर्तबा 19 दिसंबर को नर्मदा भवन में आयोजित कलेक्टर-कमिश्नर्स कान्फ्रेंस में प्रदेश भर के संभागायुक्त, महानिरीक्षक और 51 जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों से रुबरू होंगे। कान्फ्रेंस में शामिल किए जाने विषयों को लेकर शुक्रवार को मंत्रालय में मुख्य सचिव अंटोनी डिसा की अध्यक्षता में हुई बैठक में रूपरेखा तय कर ली गई है।
मुख्यमंत्री चौहान बैठक में आला अधिकारियों से प्रदेश की कानून व्यवस्था का जायजा भी लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा तय किए गए बिंदुओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिए जाएंगे।