हार के बाद दिग्गी बोले: राहुल को पीएम प्रत्याशी घोषित करो

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने संकेत दिए कि लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि राहुल गांधी को और संवाद करने की आवश्यकता है।

उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत में यह भी कहा कि वे चाहेंगे कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कांग्रेस की तरफ से पीएम उम्मीदवार घोषित किया जाए, हालांकि, उन्होंने कहा कि इसका एलान पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ही करेंगी।

जब राहुल फैक्टर नहीं चलने पर सवाल किया गया तो वे खुद सवाल करने लगे और कहने लगे कि अगर मोदी फैक्टर है तो क्या शिवराज, रमन, वसुंधरा राजे और हर्षवर्धन फैक्टर नहीं थे?

आगे उन्होंने कहा कि हालंकि कांग्रेस उपाध्यक्ष को और संवाद करने की जरूरत है तो उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि राहुल गांधी मीडिया, उद्योग जगत के लोगों से ज्यादा संवाद करें..उन्हें और ज्यादा खुलना होगा।

बहरहाल सिंह ने इन सवालों को खारिज कर दिया कि राहुल की लोगों में लोकप्रियता खत्म होती जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में चुनाव जीते जहां उन्होंने प्रचार किया था।

उन्होंने पूछा कि क्या आप यही सवाल नरेन्द्र मोदी से पूछेंगे जिन्होंने कर्नाटक, हिमाचल और उत्तराखंड में प्रचार किया था।

यह पूछने पर कि क्या अगले वर्ष लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगी तो उन्होंने हां में जवाब देते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के कल के बयान में यह पता चल रहा था। (एजेंसी)
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!