ग्वालियर। सीहोर में महिला सब इंजीनियर को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस ने कोतवाली इलाके में बुधवार की रात दबिश दी। यहां से वह एक युवक को पकड़कर ले गई है।
सीहोर में दस दिन पहले प्रियंका नामक महिला सब इंजीनियर को गोली मार दी गई थी। इसके बाद से ही पुलिस शूटर की तलाश कर रही थी। पूछताछ के दौरान पता चला कि ग्वालियर में रॉक्सी टॉकीज के नजदीक रहने वाले एक युवक की बातचीत भी युवती से होती रही थी। दोनों की बातचीत उस समय हुई थी जब दोनों विदिशा में रहते थे।
यह पता चलने के बाद बुधवार की रात को सीहोर से इंस्पेक्टर उमेश उपाध्याय के नेतृत्व में टीम आई और इस युवक को अपने साथ ले गई। टीआई कोतवाली एसके चतुर्वेदी का कहना है कि सीहोर पुलिस किसी संदेही को पकड़ने के लिए आई थी लेकिन उसने मामले का खुलासा नहीं किया है।