भोपाल। जिला प्रशासन ने प्रस्तावित विधानसभा सत्र के कारण न्यू मार्केट, टीनशेड, रोशनपुरा चौराहा समेत कुछ अन्य इलाकों में धरना-प्रदर्शन व रैली पर पाबंदी लगा दी है। इस संबंध में कलेक्टर निशांत वरवड़े ने बुधवार को आदेश जारी किए हैं।
विधानसभा का सत्र 14 दिसंबर के बाद होगा। लिहाजा इस तरह के आयोजनों पर पाबंदी दो महीने तक रहेगी। हालांकि विवाह समारोह, बारात आदि पर लागू नहीं होगा। आदेश के मुताबिक रोशनपुरा से राजभवन तिराहा, रंगमहल व पॉलिटेक्निक चौराहे में भी धरना-प्रदर्शन व रैली, आमसभा, पुतला दहन जैसे कार्यक्रम नहीं होंगे। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी। एक अन्य आदेश में माता मंदिर क्षेत्र स्थित हर्षवर्धन नगर शॉपिंग कॉम्पलेक्स में 50 मीटर के दायरे में भी धरना, प्रदर्शन पर पाबंदी रहेगी।