भोपाल। स्कूल एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने शनिवार को पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि स्कूलों के किसी भी कार्यक्रम में वे शिक्षकों से पुष्प माला नहीं पहनेंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं शिक्षकों को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित करेंगे।
जोशी ने कहा कि कि स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। स्कूलों में पढ़ाई के साथ साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों को भी शामिल करने पर जोर दिया जायेगा। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि स्कूलों की भूमि से अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। जोशी ने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा के उत्कृष्ट केन्द्र खोलने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास किये जायेंगे कि छात्र संघ चुनाव के माध्यम से प्रदेश को परिपक्व युवा नेतृत्व मिले। उन्होंने अधिकारियों से विभागीय गतिविधियों की जानकारी भी ली।