औबेदुल्लागंज/भोपाल। पुलिस कि मुस्तेदी पर फिर एक बार अज्ञात चोरों ने सेंध लगा दी है वही पुलिस कि सक्रियता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े होने लगे है। बीती रात अज्ञात चोरों ने फिर रेहटी रोड पर स्थित उसी मोबाईल शॉप को अपना निशाना बनाया है जिस दुकान से चोरों ने दो दिन पहले सोमबार मंगलवार कि दरमियानी रात ही चादर उखाड़ प्लाई काट कर करीब चालीस हजार का माल ले उड़े थे।
इस बार चोर उक्त दुकान के ताले तोड़ कर इंवेटर का बड़ा बैटरा चोर ले उड़े। दुकान संचालक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार कि सुबह करीब सवा सात बजे उन्हें एक दुकानदार का फोन आया कि तुम्हारी दुकान के ताले टूटे पड़े हैं, जिसके बाद वह दुकान पंहुचा और करीब आठ बजे थाने फोनकर घटना कि जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस के समय पर नहीं पहुचने पर दुकानदार ने पुलिस अधीक्षक रायसेन के वी शर्मा को उक्त घटना से अवगत कराया जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुचकर घटना का जायजा लिया और मामला दर्जकर जाँच में लिया।
आये दिन बढ़ रही चोरियों कि घटना का व्यापारी संघ ने कड़ा विरोध किया है। गौरतलब है कि व्यापारी संघ कि एक टीम पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौपकर नगर में लगातार बढ़ रही चोरियों कि घटना पर अंकुश लगाने पर जोर देगा।
सूत्रों कि माने तो रात्रि गस्त के दौरान जिन पुलिसकर्मियों कि डियूटी लगाई जाती है वो नगर कि सुरक्षा पर कम और हाईवे से निकलने वाले वाहनों पर ज्यादा ध्यान देते है,जिसके कारण नगर में चोरियों कि घटनाये बढ़ती जा रही है। मजे कि बात तो यह है कि जिस दुकान में पिछले तीन दिनों में दो बार चोरी हुई है उस दुकान से मात्र दो सौ कदम कि दुरी पर ही पुलिस कि एक टीम रात्रि गस्त करती है।