ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी को वाया झांसी बीना से चलाने की तैयारी

ग्वालियर। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नवीन बाबू ने पत्रकारों को बताया कि ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी को शिवपुरी गुना रास्ते के वजाय डबरा झांसी बीना मार्ग से चलाया जाने की तैयारी चल रही है, इसका कारण यात्रियों न मिलना हैं।

रेलवे को हो रहे घाटे और नये रूट की रिपोर्ट के आधार पर प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जा रहा है वहां से स्वीकृत आते ही डबरा झांसी बीना के रास्ते से उक्त टेªन चलने लगेगी। नवीन बाबू मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की घटती संख्या से घाटा हो रहा है वहीं नये झांसी रूट से चलाने की मांग भी की जा रही है, उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी हमारे संवाददाता द्वारा उक्त रेल को झांसी मार्ग से चलाने की मांग करते हुये रेलवे की आय बढ़ने तथा यात्रियों की पर्याप्त संख्या बताते हुये मांग की थी, इस मांग के पूरी होने से ग्वालियर प्रदेश की राजधानी से सीधा जुड़ जायेगा। और कई दैनिक यात्री शिक्षक, छात्र, दुकानदार, कृषक लाभान्वित होंगे।

दहेज के लिये बहू को घर से निकाला मामला दर्ज

डबरा। दहेज लोभियों ने दहेज के चक्कर में एक वर्ष पूर्व हुई शादी के बाद युवती को घर से निकाल दिया ग्राम जनकपुर निवासी सरदार अजीतसिंह की बेटी एम. कौर का विवाह लक्ष्मणपुरा चीनोर रोड़ निवासी कश्मीर सिंह के बेटे गुरूमीत सिंह के साथ 24 जनवरी 2013 को विधिविधान से हुआ था। कुछ दिन बाद दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना शुरू हुई और अंततः घर से निकाल दिया। जिस पर युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। 




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!