भोपाल। लोकसभा चुनावां में प्रभात झा को पॉवरफुल बनाने की रणनीति पर काम चल रहा है। मोदी के कई महत्वपूर्ण टारगेट्स प्रभात झा को मिलने वाले हैं, साथ ही उनकी राज्यसभा सीट भी लगभग पक्की हो गई है।
बताया जा रहा है कि रघुनंदन शर्मा को लोकसभा चुनाव लड़ाया जाएगा जबकि प्रभात झा को इस बार फिर राज्यसभा में भेजा जाएगा ताकि वो लोकसभा की तैयारियों के लिए फ्री रहें और पॉवरफुल दिखाई भी दें।
प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों को जीतने के लिए भाजपा ने अगले दो महीने का एक विशेष एक्शन प्लान तैयार किया है। जिसे मिशन 29 नाम दिया गया है। इस मिशन को पूरा करने की मुख्य जिम्मेदारी शिव,तोमर की जोड़ी पर रहेगी,मगर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा एक बार फिर इस मिशन को लेकर बड़ी भूमिका में दिखाई देंगे।
झा पर सांगठनिक मोर्चे को मजबूती देने की जिम्मेदारी तो रहेगी,इसके साथ ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की चुनावी सभाओं से जुड़े सभी मामलों की निगरानी भी प्रभात ही करते नजर आएंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद भाजपा का प्रदेश संगठन प्रभात के सांगठनिक कौशल का फायदा लेता आया है।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच शिवराज ने जनआशीर्वाद यात्रा निकाली थी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रभात को सौंपी गई थी। नरेंद्र मोदी की चुनावी सभाएं किन क्षेत्रों में होंगी,इस बारे में फिलहाल कोई तय कार्यक्रम नहीं बना है। लेकिन चूंकि आम चुनाव में मोदी काफी ज्यादा व्यस्त होंगे,इसलिए उनकी सभाएं सागर,छिंदवाड़ा,इंदौर,धार,शहडोल,गु ना,ग्वालियर,खंडवा कराई जा सकती हैं।
जनवरी और फरवरी के महीने में पार्टी ने सिलसिलेवार अलग-अलग कार्यक्रमों को संचालित करने की रूपरेखा तैयार की है। जिसके जनआशीर्वाद यात्रा की तर्ज पर शिवराज पांच जनवरी से प्रदेश भर के मतदाताओं के प्रति आभार जताने के लिए आभार यात्राएं शुरू कर सकते है। इस यात्रा में मुख्यमंत्री जनसभाएं लेंगे। विधायकों को भी साफ निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र की जनता के बीच पूरा वक्त व्यतीत करें।
नए मंत्रियों की परीक्षा
शिवराज मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों की पहली परीक्षा लोकसभा चुनाव होंगे। मंत्रियों को लक्ष्य दिए गए हैं कि वे लोकसभा की सभी सीटों को जिताकर पार्टी की झोली में डालें। मंत्रियों को मुख्यमंत्री दो टूक चेतावनी दे रखी है कि वे कांगे्रस के सफाए के लिए एड़ीचोंटी का जोर लगा दें। इसके लिए शिवराज ने विजन डाक्यूमेंट 18 तैयार किया है।