संविदा शिक्षक भर्ती घोटाला: शर्मा के बाद आईएएस अजिता वाजपेयी के पति का भी नाम

भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल [व्यापमं] द्वारा आयोजित संविदा शिक्षक वर्ग-दो और तीन की भर्ती में हुए घोटाले में पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के बाद अपर मुख्य सचिव अजिता बाजपेयी पांडे के पति अमित पांडे का नाम भी जुड़ गया है।
फर्जीवा़डे की जांच कर रही स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा दर्ज धोखाध़़डी के मामले में अमित का नाम शामिल कर लिया गया है। पांडे पर भर्ती घोटाले में लेन-देन के आरोप हैं।

एसटीएफ की पूछताछ में पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी और चीफ सिस्टम एनालिस्ट नितिन महिंद्रा ने भी घोटाले में पांडे के शामिल होने संबंधी बयान दर्ज कराए हैं। इस बीच फर्जीवा़़डे में बुधवार को राज्यपाल के ओएसडी धनराज यादव का नाम आने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले में उच्च शिक्षा मंत्री एवं राज्यपाल के ओएसडी के अलावा व्यापमं के पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी और चीफ सिस्टम एनालिस्ट नितिन महिंद्रा, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट अजय सेन, असिस्टेंट प्रोग्रामर चंद्रकांत मिश्रा और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री के ओएसडी ओपी शुक्ला सहित 130 परीक्षार्थियों को भी आरोपी बनाया गया है। एसटीएफ अब सभी आरोपियों को नोटिस जारी कर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।

जुटा रहे संपत्ति का ब्यौरा
स्पेशल टास्क फोर्स ने घोटाले में आरोपी बनाए गए भाजपा नेता सुधीर शर्मा, कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना, महिला आईपीएस अधिकारी के भाई भरत मिश्रा सहित पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के ओएसडी ओपी शुक्ला की संपत्तियों का ब्यौरा जुटाना शुरू कर दिया है। आरोपियों से पूछताछ के लिए एसटीएफ ने अनेक नोटिस जारी किए थे। इसके बावजूद फरार आरोपी अब तक सामने नहीं आए हैं।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!