मध्यप्रदेश के 71 विधायकों पर क्रिमिनल केस, 45 के खिलाफ सीरियस क्रिमिनल केस

भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाकर नया इतिहास रचा है। यह पहला मौका है जब किसी गैर कांग्रेसी दल ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की हो।

भाजपा ने 165 स्थानों पर जीत हासिल की। राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों में से भाजपा पिछले चुनाव से कहीं ज्यादा 165 स्थानों पर जीत हासिल कर चुकी है। वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पिछले चुनाव के आंकड़े 71 से भी नीचे पहुंच गई है। कांग्रेस ने 58 स्थानों पर जीत हासिल की है। खैर यह तो कांग्रेस का हाल जो हुआ, वो हुआ, लेकिन मध्‍य प्रदेश को क्‍या मिला है इस चुनाव में यह आपके लिये जानना बहुत जरूरी है।

एमपी को इस बार 72 विधायक ऐसे मिले हैं, जिन पर क्रिमिनल केस चल रहे हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि 45 विधायक यानी 20 प्रतिशत तो ऐसे हैं, जिन पर सीरियस क्रिमिनल केस लगे हैं- जैसे हत्‍या, अपहरण, आदि। इससे साफ होता है कि आज भी भारत की जनता नेताओं को वोट देते वक्‍त उनका बैकग्राउंड चेक नहीं करती है। अगर पढ़ाई की बात करें तो 155 विधायक ग्रेजुएट या उससे अधिक पढ़े लिखे हैं। यानी यहां पर स्थिति दिल्‍ली से बेहतर है। 

दिल्‍ली में स्‍नातक व उससे अधिक शिक्षा वाले विधायक 51 फीसदी हैं। करोड़पति विधायकों की बात करें तो उनकी संख्‍या 161 है। यानी 70 फीसदी। इससे साफ है कि धनबल और बाहुबल रखने वाले नेताओं का जोर इस बार भी चुनाव में चला है। महिलाओं की बात करें तो इस बार 30 महिलाएं चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं, जो कुल संख्‍या की 13 फीसदी है। यानी इस मामले में भी मध्‍य प्रदेश दिल्‍ली से आगे है।



भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!