भोपाल। मध्यप्रदेश को भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के सात नये अधिकारी मिले हैं। हैदराबाद स्थित सरदार पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ये अधिकारी 13 जनवरी से मध्यप्रदेश में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात किए जाएंगे। ये 28 सप्ताह तक व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे ने इन परिवीक्षाधीन अधिकारियों की व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार विपुल श्रीवास्तव को इन्दौर, विवेक अग्रवाल को ग्वालियर, शिवदयाल को भोपाल, विवेक सिंह को जबलपुर, कुमार प्रतीक को सागर, मयंक अवस्थी को उज्जैन और शैलेन्द्र सिंह को छिंदवाड़ा में सहायक पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है।