इंदौर। एसटीएफ प्री-पीजी में पांचवीं रैंक हासिल कर भोपाल के कॉलेज से पीजी कर रहे डॉक्टर व सातवीं रैंक हासिल कर ग्वालियर कॉलेज से पीजी कर रही महिला डॉक्टर की तलाश कर रहा है।
अधिकारियों ने बताया डॉ. आशीष आनंद गुप्ता और नेहा शिवहरे की तलाश में मंगलवार को टीम भेजी थी लेकिन वे नहीं मिले। एसटीएफ को सूचना मिली है कि नेहा और आशीष की शादी हो चुकी है। नेहा के पिता पुलिस अफसर हैं और उन्हीं की सांठगांठ से नेहा की सातवीं रैंक और आशीष की पांचवीं रैंक प्री-पीजी में आई थी।
एडीजी ने सूचना होने की पुष्टि की और बताया इसकी तस्दीक दोनों के पकड़े जाने के बाद हो सकेगी। नेहा ग्वालियर कॉलेज में हैं और आशीष भोपाल कॉलेज में है। दोनों नहीं मिले हैं।
छह डॉक्टर 10 तक रिमांड पर
एसटीएफ ने गिरफ्तार डॉक्टर अमित जैन, सोमेश माहेश्वरी, राघवेंद्रप्रताप सिंह, अनुराग जैन, सनी जुनेजा और समीर मंडलोई को मंगलवार को भोपाल कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें 10 दिसंबर तक रिमांड पर लिया है।