भोपाल। मंगलवार को होटल जहांनुमा में मिल्स एडं बून के हिन्दी वर्जन के लांच का किया गया आयोजन। सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली रोमांस फिक्शन सीरीज मिल्स एंड बून अब हिन्दी मे पढ़ी जा सकती है।
मिल्स एंड बून के प्रातिष्ठित प्रकाशक के पास अब किताबों की नई सीरीज हिन्दी,मराठी, मलयालम और तमिल मे भी उपलब्ध है, जिसे भारत के प्रादेशिक पाठकों के लिए विशेष रूप से प्रस्तुत किया है। मिल्स एंड बून एक रोमांटिक सीरीज है, जिसे पाठको ने बहुत पसंद करते है। भारत मे प्रवेश के साथ वैश्विक अग्रणी प्रकाशन ने शहर के मंजुल पब्लिशिंग हाऊस के साथ गठबंधन किया है, जो मिल्स एंड बून सीरीज की पुस्तकों के लिए भारत में हर्लेक्वीन के एक मात्र वितरक है।
इस पहल के एक हिस्से के रूप मे सर्वाधिक पसंदीदा ब्रांड ने चार हिंदी उपन्यासों- रास्ते प्यार के, पुर्नमिलन, बेटी की खातिर और सात दिनो की प्रेम कहानी की लांच की घोषणा की है। यह प्रकाशन भारत में पिछले पांच वर्षो से अंग्रेजी उपन्यासों का प्रकाशन कर रहे हैं और अब पहली बार हिन्दी प्रकाशन कर रहे हैं।
हर्लेक्वी के द्वारा पूरी दुनियां मे 31 से अधिक भाषाओं में प्रकाशन किया जा रहा है और भारतीय बाजार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मद्देनजर, रखते हुए मिल्स एंड बून को प्रदेशिक भाषा में निकाला जा रहा है। मिल्स एडं बून को इसलिए भी पसंद किया जाता है क्योंकि रोमांस एक ऐसी थीम है जो हर जगह पसंद की जाती है इस पहल का सिर्फ यही उद्देश्य है कि मिल्स एंड बून को भारतीय पाठकों को पहुंचाना है। हर्लेक्वीन दुनिया भर मे 1,200 लेखकों के द्वारा प्रतिवर्ष 1,300 नई किताबें 31 भाषाओं मे 111 से अधिक देशों मे उपलब्ध है मिल्स एंड बून का हिन्दी कियोस्क सभी जगह 75 रूपऐ में उपलब्ध हैं।