भोपाल। कांग्रेस ने खरगौन कलेक्टर नवनीत मोहन कोठारी की चुनाव आयोग में शिकायत की है। महेश्वर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील खांडे की शिकायत को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी।
शिकायत में कहा गया है कि मतदान के बाद वोटिंग मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया, लेकिन दो दिनों तक कांग्रेस प्रत्याशी के प्रतिनिधियों को मशीनों की सुरक्षा की दृष्टि से वहां नहीं रूकने दिया गया, जबकि अन्य उम्मीदवारों के प्रतिनिधि वहां पर उपस्थित रहे। डाक मत पत्रों के संबंध में भारी धांधलियां हुई हैं मतदान केंद्र क्रमांक 81 के मतदाता रियाज हुसैन का नाम मतदाता सूची में क्र. 736 पर अंकित है, उसे यह कहकर मतदान करने से वंचित कर दिया गया कि आपके नाम पर डाकपत्र जारी है।