JEE(Main) 2014: भोपाल में भी दे सकते हैं आफलाइन एग्जाम

भोपाल। प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए जेईई-मेन के आवेदन करने वाले भोपाल के छात्रों को अब ऑफलाइन (पेन-पेपर) माध्यम से परीक्षा देने इंदौर, ग्वालियर या जबलपुर नहीं जाना पड़ेगा। ये छात्र अब ऑफलाइन परीक्षा भोपाल में ही दे सकेंगे।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) ने इस संबंध में जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।

मप्र के जेईई-मेन से जुड़ने के बाद सीबीएसई ने ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में थोड़ा बदलाव किया है। नई व्यवस्था के तहत ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा देने के इच्छुक छात्र प्रदेश के 20 शहरों में से अपनी पसंद के अनुसार शहर का चयन कर सकेंगे।

ऑफलाइन माध्यम के लिए उन्हें चार विकल्प देने की सुविधा दी जा रही है। इन विकल्पों में प्राथमिकता के क्रम में शहरों के नाम भरना होगा। नए आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को शहर के चयन के लिए एक ही विकल्प दिया गया है। इसके लिए प्रदेश के छात्र प्रदेश के 20 शहरों में से किसी एक का ही चयन कर सकेंगे। उन्हें वही शहर आवंटित किया जाएगा।

सीबीएसई ने तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए सतना, सागर, उज्जैन, बड़वानी, बालाघाट, बैतूल, छतरपुर, छिंदवाड़ा, गुना, खंडवा, खरगौन, मंदसौर, रतलाम, रीवा, शहडोल व विदिशा में भी ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन परीक्षा केंद्र बनाना तय किया है। बीई व बीटेक के लिए परीक्षा दोनों माध्यम से होगी। बीआर्क व बीप्लानिंग के लिए परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन ही होगा।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!