बाईकसवार को उड़ाकर 50 मीटर तक घिसटती गई AISECT college की हाईस्पीड बस

भोपाल। राजधानी के पास बंगरसिया में गुरुवार शाम आईसेक्ट कॉलेज से छात्रों को लेकर लौट रही बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि बस पलटने के बाद 50 मीटर दूर तक घिसटती चली गई। 

हादसे में बस में सवार 45 छात्र-छात्राएं व फैकल्टी भी घायल हुए हैं। घायलों को मिसरोद स्थित नोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें चार की हालत गंभीर है। बंगरसिया गांव के पास बनी आईसेक्ट यूनिवर्सिटी की बस शाम को कॉलेज स्टाफ और छात्र-छात्राओं को लेकर भोपाल की ओर लौट रही थी।

छात्र गौरव कुमार ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे बगल से गुजर रहे एक साइकिल सवार को बचाने में ड्राइवर ने अचानक स्टेयरिंग मोड़ा। इस दौरान सामने से आ रहे अजवान गांव निवासी बाइक सवार मुन्नू लाल (40) और उनके चाचा कल्लू राम (60) बस की चपेट में आ गए।

दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार घायल छात्रों को बस के सामने का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना पर उमरावगंज और मिसरोद पुलिस मौके पर पहुंच गईं और 108 एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

हादसे में छात्र अंकित मिश्रा, धीरज, फरहानुद्दीन के अलावा साइकिल सवार दीनदयाल को गंभीर चोट आई हैं। बस में सवार नाजिया बानो, नसीम शेख, शाहीन खान, तृप्ति नामदेव, उर्मिला और विनिता रेकवार को अधिक चोट आई है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!