भोपाल। राजधानी में पहली बार पूरे देश और प्रदेश के प्राय: सभी जिलों से दुर्लभ डाक टिकटों का संग्रहण प्राप्त होगा। जिन्हें जनसाधारण के अवलोकन के लिए प्रदर्शित किया जाएगा।
प्रदर्शनी के दौरान बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता, स्टैंप डिजाइन प्रतियोगिता एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी में लगभग 300 फ्रेंम्स में विभिन्न विषयों पर डाक टिकट प्रदर्शित किए जाएंगे।
जिनमें आमंत्रित वर्ग हिस्सा ले रहे हैं। प्रदर्शनी में पुलिस महानिदेशक प्रिंसली स्टेट डाक टिकट पर आवरण और माई स्टैम्प का अनावरण होगा। माई स्टैम्प के अंतर्गत कोई भी आंगतुक 400 रुपए देकर फोटो डाक टिकट में जारी करा सकता है।
यह जानकारी प्रेसवार्ता में डाक विभाग के पोस्टमास्टर जनरल (व्यवसाय विकास ) अनिल कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि ग्वारहवी डाक टिकट प्रदर्शनी मेपेक्स-2013 का आयोजन गुरुवार से 21 दिसम्बर तक किया जाएगा। इस दौरान कई दुर्भल डाक टिकटों में बेशकीमती ‘गांधी सर्विस’स्टांप का प्रदर्शन होगा।