जेपी अस्पताल से 4 डॉक्टर हटाए गए, एसोसिएशन ने किया विरोध

भोपाल। स्वास्थ्य संचालनालय ने गुरुवार को जेपी अस्पताल के चार डॉक्टरों को हटा दिया है। उनके स्थान पर सिर्फ बैरागढ़ से एक डॉक्टर को जेपी अस्पताल में पदस्थ किया गया है।

मप्र मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अजय खरे ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान डॉक्टरों के तबादले का विरोध किया है।

डॉ. खरे ने बताया कि तबादले डॉक्टरों को प्रताडि़त करने के लिए किए जा रहे हैं। पिछले महीने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वायपी पटेल को प्रमुख सचिव के परिचित के इलाज में लापरवाही का दोषी ठहराकर नोटिस दिया गया था, जबकि मरीज को इंजेक्शन कंपाउंडर ने लगाया था। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से डॉक्टरों के तबादले निरस्त करने की मांग की है।

किस डॉक्टर का कहां हुआ तबादला

  1. डॉ. आशा चौधरी स्त्री रोग विशेषज्ञ, जेपी अस्पताल to काटजू अस्पताल
  2. डॉ. मीनाक्षी पटेल स्त्री रोग विशेषज्ञ, जेपी अस्पताल to सिविल अस्पताल, बैरागढ़
  3. डॉ. वायपी पटेल हड्डी रोग विशेषज्ञ, जेपी अस्पताल to सिविल अस्पताल, बैरागढ़
  4. डॉ. दीपक अग्रवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ, जेपी अस्पताल to सिविल अस्पताल, बैरागढ़
  • डॉ. नरेश मितना हड्डी रोग विशेषज्ञ, बैरागढ़ to जेपी अस्पताल

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!