Prem Motors पर आरटीओ का छापा

ग्वालियर। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने आरटीओ डाॅ0 एमपी सिंह के निर्देशन पर मारूति कार के अधिकृत विक्रेता पे्रम मोटर्स के दो शोरूम पर छापा मारा छापे के दौरान शोरूम और गोदाम में 291 कारें मिली जबकि परिवहन विभाग द्वारा जारी टेªड सर्टिफिकेट पर 21 चार पहिया वाहन रखने का अधिकार है,
प्रेम मोटर्स के संचालक द्वारा केवल 21 वाहनों की टेªड फीस विभाग में जमा कराई गई है, छापे में 5 लाख से अधिक की चोरी पकड़ने पर विभाग ने संचालक को दो अलग-अलग नोटिस दिये हैं, जबाब संतोषजनक न जाये जाने पर टेªड सर्टिफिकेट निरस्त होने की बात आरटीओ एमपी सिंह ने कही। 

उधर जीएम पे्रम मोटर्स का कहना था कि हमारे पास तीन नहीं चार सर्टिफिकेट हैं, इस सर्टिफिकेट का स्टाॅक से कोई संबंध नहीं हैं हम एक दिन में अधिकतम 28 वाहन सैल कर सकते हैं, विभाग का नोटिस आने पर जबाब दिया जायेगा। कंपनी ने कोई कर चोरी नहीं की है, झांसी रोड़ स्थित उक्त संस्थान पर कारों के खरीदारों से अधिक दाम लेने, दुव्र्यवहार करने एवं रिपेयरिंग सर्विस के नाम पर मनमानी के आरोप भी ग्राहकों ने लगाये हैं।

किसानों ने दी आत्मदाह की धमकी
डबरा। भितरवार क्षेत्र के किसानों ने जिलाधीश के नाम नायव तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में चेतावनी दी है कि 24 घंटे के अंदर मोहनी सागर से निकली दोआव तटीय नहर नहीं खोली गई तो क्षेत्र के किसानों को सामूहिक रूप से आत्मदाह के लिये वाध्य होना पड़ेगा। गेंहूं चना की फसल के लिये पानी की आवश्यकता है। ग्राम सांखनी, गोहिन्दा, डढ़ूंमर, सांसन, बासौंड़ी, मछरिया, झाऊ खड़ीचा, बामरौल आदि के किसान, किसान संघर्ष समिति के बैनर तले ज्ञापन देने आये थे, समिति के दिनेश पाठक हाकिम सिंह, लालचंद्र, मुन्नासिंह, हरीसिंह, शिवसिंह, शिवचरण, मोहनसिंह आदि ज्ञापन देने वालों में थे। 


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!