भोपाल. लोकायुक्त पुलिस ने जिला विशेष शाखा (डीएसबी) के एक एएसआई को गुरुवार शाम चार हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। एएसआई ने एनआरआई से पासपोर्ट रिन्यू के लिए पैसे की मांग की थी। बताया गया है कि वह डेढ़ साल बाद रिटायर होने वाला है।
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक 74 वर्षीय कैलाशनाथ कटियार को स्वीडन की नागरिकता प्राप्त है। वे छह महीने पहले हर्षवर्धन नगर में रहने वाले अपने भाई के यहां एक समारोह में शामिल होने आए थे। उनका पासपोर्ट रिन्यू होना था, जिसका उन्होंने आवेदन भी किया था। डीएसबी में विदेशी चैकिंग विंग में काम देखने वाले एएसआई उमेश झा ने चार हजार रुपए के लिए उनका पासपोर्ट दो महीने से अटका रखा था।
कटियार ने बुधवार को इसकी लोकायुक्त पुलिस को की थी। पुलिस ने योजना बनाकर कटियार को उमेश से संपर्क करने को कहा। उमेश ने उन्हें गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे माता मंदिर चौराहा स्थित एक होटल पर बुलाया। यहां उमेश ने जैसे ही कटियार से रुपए लेकर जेब में रखे, लोकायुक्त पुलिस ने उसे दबोच लिया।