भोपाल। राजधानी के प्रॉपर्टी डीलर जयप्रकाश सिंह को चार साल पहले आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी शराब व्यापारी विनय केडिया की तलाश में स्पेशल टास्क फोर्स ने दिल्ली के तीन ठिकानों पर छापा मारा है। हालांकि आरोपी उसके हाथ नहीं आया।
वारदात के बाद से फरार केडिया पर 25 हजार रुपए का ईनाम है। पिपलानी पुलिस से यह प्रकरण एसटीएफ को ट्रांसफर किया गया है।
कमला नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर जयप्रकाश ने 13 नंवबर 2009 को पिपलानी के हथाईखेड़ा स्थित अपने फार्म हाउस पर पांच साल के बेटे यश को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में जयप्रकाश ने केडिया और उसके साथियों पर प्रताड़ित करने का आरोप और निपानिया जाट की जमीन जबरदस्ती अपने नाम कराने का जिक्र किया था।