आॅनलाइन बैंकिंग: पलक झपकते ही हो गए बैंक अकाउंट से 10 लाख गायब

भोपाल। राजधानी के एक इवेंट मैनेजमेंट व्यवसायी के अकाउंट से दस लाख रुपए की ठगी करने के मामले में क्राइम ब्रांच व एमपी नगर पुलिस ने उत्तरप्रदेश से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

कानपुर निवासी आदित्य कुमार, राकेश राठौर व पवन कुलश्रेष्ठ के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करने के लिए जालसाज ने इन्हें मोटा कमीशन दिया था। पुलिस को मुख्य आरोपी अजय तिवारी की भी तलाश है। रविवार को पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संचालक संजय प्रकट का मोबाइल 8 दिसंबर 2012 की शाम अचानक बंद हो गया था। प्रकट टेलीकॉम कंपनी के संपर्क में थे, तभी पता चला कि उनके यूनियन बैंक अरेरा कॉलोनी शाखा के अकाउंट से 10 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं।

शिकायत पर पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि जालसाज ने पहले तो प्रकट के बैंक अकाउंट की जानकारी जुटाई। उनका सिम लॉक कराया फिर फर्जी दस्तावेजों से नई सिम हासिल की। इससे आन लाइन रुपए ट्रांसफर करने के लिए जरूरी गोपनीय कोड जालसाज को मिल गया। इसके बाद उसने कानपुर निवासी आदित्य कुमार, राकेश राठौर व पवन कुलश्रेष्ठ के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए। बदले में इन लोगों को उसने मोटा कमीशन दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

तीनों आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने कमीशन के लालच में अपने अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करने के लिए हामी भरी थी। उन्होंने ये भी बताया कि मुख्य आरोपी अजय प्रकाश तिवारी है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!