भोपाल। आईसीएसई, सीबीएसई, सेंट्रल स्कूल, सरकारी स्कूल व स्कूल शिक्षा विभाग से संबद्ध प्राइवेट स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की शुरुआत 22 दिसंबर से हो जाएंगी।
इनमें किसी स्कूल में चार, किसी में 10, तो किसी में 20 दिन की छुट्टियां रहेंगी। छुट्टियों के बाद ज्यादातर स्कूल जनवरी के पहले सप्ताह में खुलेंगे। इसके बाद सभी स्कूलों में मुख्य परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो जाएंगी। सबसे कम छुट्टियां सरकारी स्कूलों में रहेंगी, जो 22 से 26 दिसंबर तक रहेंगी। सेंट्रल स्कूलों में पूरे 20 दिन की छुट्टियां होंगी, जो 23 से शुरू होकर 13 जनवरी को खत्म होंगी।
इसके अलावा अधिकतर सीबीएई स्कूलों में 10 दिन की छुट्टियां रहेंगी। कुछ दिनों में सर्दी का असर बढ़ा है, इससे कुछ दिनों बाद सर्दी बढ़ने की और ज्यादा संभावना है। हालांकि हर वर्ष स्कूलों द्वारा शीतकालीन छुट्टियां घोषित की जाती हैं और इनके बारे में पहले से ही निर्णय ले लिया जाता है। डीईओ सीएम उपाध्याय ने बताया सर्दियों में बच्चों को अवकाश दिया जाता है, इसलिए इस बार स्कूलों में चार दिन का अवकाश रहेगा।