भोपाल। प्रदेश में तीसरी बार सरकार में आई शिवराज सरकार को सस्ता अनाज देने का अपना वादा निभाने के लिए हर साल मोटी रकम खजाने से खर्च करनी पड़ेगी। भाजपा ने अपने जनसंकल्प पत्र में जनता को एक रुपए किलो चावल देने का वादा किया था।
इस वादे को निभाने के लिए एक रुपए किलो चावाल का वादा निभाने के लिए सरकार को हर साल करीब 80 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करने होंगे। सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव से पहले सरकार अपने इस वादे को पूरा कर देगी। चुनाव नतीजे के आने के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति ने इस वादे को पूरा करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव से मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने इस घोषणा को सबसे पहले क्रियान्वित घोषणाओं में शामिल किया है।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बुलाकर इस पर होने वाले खर्च का हिसाब किताब भी लगवा लिया है। मामला जल्द ही वित्त विभाग के पास पहुंचेगा और 14वीं विधानसभा के पहले सत्र में द्वितीय अनुपूरक बजट में इस घोषणा को क्रियान्वित करने के लिए राशि का प्रावधान भी किया जाएगा। विभाग ने जो हिसाब-किताब लगाया है, उसमें मुताबिक इस वादे को पूरा करने पर हर साल 80 करोड़ अतिरिक्त खर्च होंगे। इससे करीब एक करोड़ की आबादी को एक रुपए प्रतिकिलो चावल मिलेगा।