भोपाल। मध्यप्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेता एवं स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम नहीं पीएम बनाने की मांग उठी है। यह मांग मध्यप्रदेश से नहीं गोआ से उठ रही है और मांग करने वाले हैं विधायक विश्वजीत राणे।
गोआ कांग्रेस के एक विधायक ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से नाराज हैं विधायक विश्वजीत राणे ने कहा है कि राहुल गांधी के बदले ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए, क्योंकि उनका बैकग्राउंड काफी अच्छा है।
मानो इतना कहना काफी नहीं था इसलिए राणे ने अपने फेसबुक पेज पर यह भी कह दिया कि केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। बुधवार को अपलोड किए गए फेसबुक पोस्ट में विधायक ने कहा है, ‘देश को ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे युवा प्रधानमंत्री की जरूरत है, जो युवा भारत को, एक महान पृष्ठभूमि और वर्ग को जोड़ सके।’
राणे गोवा कांग्रेस में एक मजबूत रसूख वाले व्यक्ति हैं, और पूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह राणे के पुत्र हैं। प्रताप राणे ने गोवा पर लगभग 2 दशकों तक शासन किया। वालपोई विधानसभा क्षेत्र से विधायक राणे ने यह भी कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन को वित्त मंत्री बनाना देश के लिए बेहतर होगा।