राघवगढ़। जहां एक ओर मध्य प्रदेश में टिकट को लेकर पार्टियो में घमासान चल रहा है वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह अपने बेटे जयवर्धन सिंह के लिये राघवगढ़ विधान सभा में जोरशोर से प्रचार करना शुरू कर दिया है.
जयवर्धन का राघवगढ़ विधान सभा से टिकट अभी फाइनल नहीं हुआ है पर शायद उन्हें हाई कमान पर पूरा भरोसा है कि पार्टी उनके बेटे जयवर्धन को हर हाल में टिकट देगी.
सूत्रों की माने तो दिग्विजय सिंह जयवर्धन का नामांकन कराने की तैयारियों में लगे हुए है. इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह जयवर्धन के लिये गांव गांव जा कर प्रचार कर रहे है. रैली निकाली जा रही है क्षेत्र की जनता भी उन्हें सुनने के लिये उमड़ रही है.
दिग्विजय सिंह राघवगढ़ के ही निवासी है. यहां की विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्ज़ा रहा है. जयवर्धन के राजनीतिकि पाठशाला की शुरूआत यहीं से हो रही है.