भोपाल। सायबर सेल ने भोपाल से संचालित फर्जी शेयर बाजार को ढूंढ निकाला है। यहां लोगों के फर्जी अकाउंट बनाकर ट्रेडिंग की जा रही थी जबकि असल में उनके पास कोई शेयर होते ही नहीं थे।
सायबर सेल ने ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने के मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक इंदौर निवासी हेमंत नामक युवक ने गुरुवार को भोपाल आकर अमित सोनी और उसके आधा दर्जन साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। शिकायत में छह लोगों से 12 लाख रुपए की ठगी किए जाने की शिकायत की गई है। शिकायत में बताया गया है कि अमित सोनी और उसके साथियों ने ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को धोखा देते हुए उनका एक फर्जी अकाउंट खोल कर पासवर्ड जारी किया।
उस अकाउंट से शेयर ट्रेडिंग करने पर उसका लेखा-जोखा दिखता था, लेकिन उसका शेयर बाजार व अन्य जबह कोई लेखाजोखा नहीं होता था। यह पता चलने पर जब उसके बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि उक्त कंपनी न तो कहीं रजिस्टर्ड है और न ही उसका शेयर बाजार से कोई लिंक पाया गया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई।