भोपाल। यौन शोषण के मामले में जेल में बंद आसाराम बापू की मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ती जा रही हैं। इस बार मामला अशोकनगर में रहने वाले उनके सेवादार का है, जो बापू के अहमदाबाद आश्रम में सेवा देता था।
जिसे उसके परिजन कुछ दिनों पूर्व ही यहां लाए थे, लेकिन आश्रम के अन्य सेवादार युवक को आश्रम आने का दबाव बना रहे थे और युवक गुरुवार सुबह परिजनों को बिना बताए ही गायब हो गया।
परिजनों ने बताया कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। टीआई विवेक शर्मा ने बताया कि उन्होंने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। शहर के मोती मोहल्ला लल्लीराम गली निवासी रामसेवक चौरसिया का पुत्र लकी चौरसिया 26 साल, जो 7 साल से आसाराम बापू के अहमदाबाद आश्रम में सेवादार के रूप में कार्य करता था।