व्यापम परीक्षा घोटाले में अब तक 143 एफआईआर

भोपाल। विशेष कार्यबल एसटीएफ ने मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल 'व्यापम' द्वारा वर्ष 2012 में आयोजित कराई गई पांच परीक्षाओं मे हुये फर्जीवाडे की कुल 143 एफ.आई.आर. दर्ज की है।

मध्यप्रदेश एस.टी.एफ. ने व्यापम द्वारा आयोजित कराई गई। प्रीपीजी परीक्षा मे 17 व्यक्तियों के विरूद्ध फूड इस्ंपेक्टर परीक्षा मे 29 व्यक्तियों के विरूद्ध दुग्ध संघ भर्ती परीक्षा मे 19 व्यक्तियों के विरूद्ध सूबेदार उप निरीक्षक प्लाटून कमाण्डर भर्ती परीक्षा मे 25 व्यक्तियों के विरूद्ध तथा पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा मे हुये फर्जीवाडे के सम्बन्ध मे 53 व्यक्तियों के विरूद्ध एफआई. आर. र्दज की है।

एस टी एफं के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि प्रीपीजी परीक्षा 2012 मे व्यापम के तत्कालीन नियंत्रक डॉ. पंकज त्रिवेदी एवं सीनियर सिस्टम एनालिस्ट नितिन मोहिन्द्रा ने योजना तैयार करके परीक्षा मे आने वाले प्रश्नों की माँडल आन्सरकी परीक्षा की पूर्व रात्रि को निकालकर उसकी फोटोकॉपी कर छात्रों को उपलब्ध कराई। ये छात्र परीक्षा की पूर्व रात्रि को भोपाल आकर पूर्व निर्धारित स्थानों पर रूके जहाँ उन्हे परीक्षा की तैयारी नितिन मोहिन्द्रा द्वारा उपलब्ध कराई गई 1

माडल आन्सर की के आधार पर की इन छात्रों ने दूसरे दिन प्रीपीजी परीक्षा का प्रश्नपत्र हल कर प्रीपीजी परीक्षा मे सफलता प्राप्त की। उक्त छात्र वर्तमान मे प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों मे पी.जी. कर रहे है।

फूड इस्ंपेक्टर परीक्षा दुग्ध संघ भर्ती परीक्षा सूबेदार उप निरीक्षक प्लाटून कमाण्डर भर्ती परीक्षा तथा पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा मे नितिन मोहिन्द्रा एवं चन्द्रकांत मिश्रा द्वारा डॉ. पंकज त्रिवेदी के कहे अनुसार अभ्यर्थियों की अोएमआर शीट के स्कैन्ड डाटा मे कम्प्यूटर पर सही उत्तर र्दज करने के बाद सूचना के अधिकार अधिनियम की आड मे अोएमआर शीट स्ट्रांग रूम से निकलवाकर गोले भरकर पास कराया है। जिसमे से कई अभ्यर्थी सम्बन्धित विभागों मे नौकरी कर रहे है।

जबकि पी.एम.टी. परीक्षा 2013 फर्जीवाडा मे एस.टी.एफ. ने आज अनिमेष आकाश सिंह निवासी इन्दौर तथा जीतेन्द्र मालवीय को गिरफतार कर न्यायालय इन्दौर मे पेश करने हेतु भेजा।अनिमेष और आकाश सिंह सुधीर राय के इन्दौर स्थित आफिस मे काम करता था जिसके माध्यम से सुधीर राय द्वारा 04 अभ्यर्थियों का फर्जी तरीके से पी. एम.टी. परीक्षा मे चयन करवाया गया था। जीतेन्द्र मालवीय वर्तमान मे एम.जी.एम. कॉलेज इन्दौर मे एम.बी.बी.एस. तृतीय वर्ष का छात्र है। जीतेन्द्र मालवीय द्वारा डॉ0 संजीव शिल्पकार के माध्यम से एक छात्र का चयन पी.एम.टी. परीक्षा 2013 मे कराया गया था।

मध्यप्रदेश एस.टी.एफ. द्वारा सुधीर शर्मा निवासीभोपाल को व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं मे हुये फर्जीवाडे के सम्बन्ध मे पूछताछ के लिए एस.टी.एफ. कार्यालय जहॉगीराबाद भोपाल मे तलब किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!