सीहोर। बुधवार को अदालत द्वारा एक शिक्षक को अगले चौदह दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए गए है। उपरोक्त शिक्षक द्वारा अपनी ही स्टूडेन्ट को परेशान किया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी अनुसार जेएमएफसी कोर्ट नसरुल्लागंज द्वारा बुधवार की दोपहर को नसरुल्लागंज के एक स्कूल में पदस्थ शिक्षक विकास सेन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए है। बताया जाता है कि शिक्षक विकास सेन द्वारा कक्षा नवमीं की छात्रा को अनावश्यक रुप से परेशान किया जा रहा था, उसे पत्र भी लिख दिया था जिस पर छात्रा द्वारा अपने पिता को जानकारी दी गई जिस पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। विद्वान न्यायाधीश श्री जफर अहमद द्वारा छेड़छाड़ और बालशोषण के आरोपी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए है।