स्कूल जाते समय शिक्षिका से छेडछाड

सिवनी मालवा। होशंगावाद जिले कि सिवनी मालवा तहसील के ग्राम खारीखेडा प्राथमिक शाला पढ़ाने वाली शिक्षिका शिक्षिका से रोककर छेडछाड कि धाटना का मामला प्रकाश में आया है सिवनी मालवा पुलिस ने मामला दर्ज किया धटना के वाद से आरोपी फरार है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को तहसील के ग्राम खारीखेडा प्राथमिक शाला पढ़ाने वाली शिक्षिका को बीजमानी के गोबिन्दसिंह रधुबंशी ने गलत नियत से रोककर शिक्षिका से छेडछाड कि जिससे शिक्षिका धवराकर भागी और रास्ते में कोदर रधुबंशी से मदद मांगी और स्कूल पहुची और घर पर आकर अपने शिक्षक पति मधु हुरमाडे से आपवीती वतलाई और वुधबार क थाने में पति मधु हुरमाडे के साथ पहुचकर शिकायत कि जिसपर पुलिस ने एससीएसटी एक्ट के तहत् मामला पंज्जीबद्व किया और आरोपी को तलाश करने में लगी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!