भोपाल। पीएमटी में गड़बड़ी के आरोपी अरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर के जनरल मैनेजर प्रदीप रघुवंशी की रिमांड अवधि दो दिन के लिए बढ़ा दी गई है। जिला अदालत ने रघुवंशी को 30 नवंबर तक के लिए रिमांड पर एसटीएफ को सौंप दिया है।
गुरुवार को एसटीएफ ने रघुवंशी को जिला अदालत में पेश किया था। कोर्ट में पेश कर रघुवंशी से पूछताछ के लिए रिमांड अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था। एसटीएफ के अनुसार पूछताछ में रघुवंशी से अभी और खुलासे होना बाकी है। रघुवंशी के साथ ही इसी मामले के अन्य आरोपी डॉ. पंकज त्रिवेदी, नितिन मोहिंद्रा, चंद्रकांत मिश्रा, अजय सेन, डॉ. जगदीश सागर, डॉ. संजीव शिल्पकार, सुधीर राय, संतोष गुप्ता व विकास सिंह को इंदौर से भोपाल लाकर कोर्ट में पेश किया गया।
बाद में इन सभी को वापस न्यायिक हिरासत में इंदौर जेल भेजा गया। उधर, एसटीएफ ने रा'य ओपन बोर्ड मामले में गिरफ्तार विनोद शर्मा की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से विनोद मिश्रा को न्यायिक हिरासत में भोपाल जेल भेज दिया गया है। एसटीएफ ने मिश्रा को पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर लिया था।