हाईस्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षाओं की तैयारियां शुरू

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की मार्च में होने वाली हाईस्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाने का काम शुरू हो चुका है पर इसके पहले परीक्षा फॉर्म चेक किए जाएंगे। मंडल ने तय किया है कि ऐसे स्कूलों की मान्यता निरस्त कर दी जाएगी, जिन्होंने बिना मान्यता प्राप्त विषयों के फॉर्म भरवा लिए हैं।

हाल ही में ऑनलाइन प्रक्रिया में हुई गलतियों की जानकारी मिलने के बाद माशिमं ने ऑनलाइन भरे गए परीक्षा फार्म की जांच करवाने का भी निर्णय लिया है। अभी तक ऑफलाइन भरे गए फॉर्म की ही जांच करने के लिए कमेटी का गठन किया गया था, जिसने काम शुरू कर दिया है। सभी संभागीय अधिकारियों से अपने-अपने संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के स्कूलों के परीक्षा फॉर्म की जांच करवाने के निर्देश माशिमं ने जारी कर दिए हैं। सचिव पुष्पलता सिंह ने बताया कि जिन छात्रों ने पात्रता संबंधी दस्तावेज नहीं लगाए हैं, उनके परीक्षा फॉर्म निरस्त कर दिए जाएंगे।

मान्यता हो सकती है निरस्त
जिन स्कूलों को किसी संकाय विशेष में माशिमं से मान्यता नहीं है और उन्होंने उससे संबंधित विषयों में विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरवा दिए हैं। ऐसी स्थिति में संबंधित विद्यार्थियों को प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में शामिल कर लिया जाएगा, लेकिन संबंधित स्कूल की मान्यता समाप्ति की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। ऐसी ही कार्रवाई ऑफलाइन भरे गए विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म के मामले में भी माशिमं करेगा।

20 तक करना होगा: माशिमं ने सभी संभागीय अधिकारियों को ऑनलाइन परीक्षा फार्म की जांच करवाने के लिए 20 दिसंबर तक की समय सीमा निर्धारित कर दी है। उन्हें अपने-अपने जिलों के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के अपात्र विद्यार्थियों की सूची निर्धारित तारीख तक भेजना होगी।

4 हजार तक पहुंचेगा केंद्र का आंकड़ा
इस बार हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की परीक्षा के लिए 18 लाख 47 हजार से ज्यादा फार्म भरे गए हैं। अनुमान के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा 3-4 हजार फार्म ही निरस्त किए जा सकेंगे।  विद्यार्थियों की संख्या में अचानक हुई 1 लाख 35 हजार विद्यार्थियों की बढ़ोतरी के कारण परीक्षा केंद्रों की संख्या 4 हजार तक पहुंच सकती है। जबकि पिछले सत्र में प्रदेश भर में 3428 केंद्र बनाए गए थे।

परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया इन दिनों जारी है। दिसंबर के पहले सप्ताह तक सभी जिलों से जानकारी मिलने के बाद परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

निरस्त कर दिए जाएंगे ऐसे परीक्षा केंद्र
माशिमं के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की जिम्मेदारी जिला कलेक्टरों की है। उन्हें केंद्र संबंधी गाइड लाइन भेज दी गई है। जिन जिलों से नियम विरुद्ध परीक्षा केंद्रों के निर्धारण संबंधी शिकायतें मिलेंगी, उन्हें तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!